इस समय बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। पति से अनबन के बाद अपने मायके जा रही पत्नी और उसके 2 साल के बेटे को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गयी। वहीं काजल की 6 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी। सड़क हादसा बरडीहा-बरबीघा SH-83 पर हुआ है। बताया जा रहा है कि काजल का मायके शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के मीर बीघा गांव में है। वह वहीं पर जा रही थी कि बीच रास्ते में हादसा हो गया। इधर, हादसे की खबर पाकर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल में भेज दिया।
मृतकों में नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की मोहिद्दीनपुर पंचायत के गंभीरपुर निवासी विकास राम की पत्नी काजल देवी ( 25 वर्ष) और उसके पुत्र सुधांशु (2 साल) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, काजल का अपने पति गंभीरपुर निवासी विकास राम के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इससे नाराज काजल अपने दो बच्चों के साथ मायके के लिए निकल गई। रास्ते में बरडीहा-बरबीघा SH-83 पर तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने तीनों को रौंद दिया, जिसमें मां-बेटे की मौके पर मौत हो गयी। वहीं बेटी दूर जाकर सड़क पर गि गयी। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।