जिसे लड़की समझकर करता रहा प्‍यार, शादी की तो होश उड गए, अब बोला- मेरी तो जिंदगी बर्बाद हो गई

Generic placeholder image
  लेखक: कुलदीप सिंह

हरिद्वार। जिले में एक युवक को सोशल मीडिया पर जान पहचान बनाना भारी पड गया। दरअसल, युवक ने सोशल मीडिया में दोस्ती के बाद लड़की समझकर शादी कर ली। लेकिन, सुहागरात के दिन पोल खुलने से युवक के पैरों तले जमीन निकल गई। अब मामला पुलिस के पास पहुंच गया है।

सोशल मीडिया से परवान चढा प्‍यार
मामला लक्सर में रायसी चौकी के गांव का है। यहां पर एक युवक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है। युवक ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक युवती की फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट आई थी। जिसको उसने एसेप्‍ट कर लिया था।

मंदिर में की शादी
इसके बाद हम दोंनों के बीच चैटिंग होने लगी। धीरे धीरे प्‍यार परवान चढने लगा। कुछ दिनों बाद हमने शादी करने का फैसला किया। इसके बाद मंदिर में शादी भी कर ली। शादी के बाद पता चला कि उसने लड़की समझकर जिससे शादी की है, वह थर्ड जेंडर (किन्नर) है।

शादी तोडने के लिए 5 लाख की मांग
आरोप है कि शादी तोड़ने के बदले वह युवक से लाखों की रकम मांग रहा है। युवती ने बताया कि वह हरियाणा के हिसार शहर से है। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि युवक ने मौखिक जानकारी दी है। तहरीर मिलेगी, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Haridwar district youth social media actually got married considering friendship honey police hindi news Headlines India News Headlines India

Comment As:

Comment (0)