केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन आज कल चर्चाओं में बने हुए हैं उन्होंने पांच मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चेतावनी दी थी कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर को रोका नहीं जा सकता जिस तरह तेज़ी से वायरस का प्रसार हो रहा है कोरोना महामारी की तीसरी लहर आनी तय है हालांकि, ये साफ नहीं है कि तीसरी लहर कब और किस स्तर की होगी हाल ही में उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर से संबंधित प्रमुख बिंदुओं को विस्तार से बताया है उन्होंने कहा है कि अगर हम कड़े उपाय अपनाते हैं तो तीसरी लहर को कहीं भी आने से रोका जा सकता है उन्होंने यह भी कहा है कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि स्थानीय स्तर पर राज्यों, ज़िलों और शहरों में हर जगह दिशानिर्देशों का कितने प्रभावी तरीक़े से पालन होता है.
कौन है के. विजय राघवन-
मोदी सरकार ने 2018 में कृष्णस्वामी विजय राघवन को भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है .विजय राघवन ने भौतिकीविद् राजगोपाल चिदंबरम का स्थान लिया है जो 16 साल से अधिक समय तक इस पद पर कार्य रहे थे जैविक विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र के पूर्व निदेशक विजय राघवन को 2013 में जैव प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था.