जब कन्हैया ने राहुल से कहा जैमर का बैंड कम कराइए, नहीं तो लोगों का तलाक और ब्रेकअप हो जाएगा, सभा में सुनकर सभी लाेग ठहाके लगाकर हंस पड़े


राजनीति - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान युवा नेता कन्हैया कुमार भी कदमताल कर रहे हैं। राहुल की इस यात्रा में रोजाना रात को राहुल की टीम के लोग देश की राजनीति, युवाओं के मुद्दों पर बात करते हैं। इस दौरान कुछ हल्के-फुल्के पल भी आते हैं.कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के 50 दिन पूरे हो चुके हैं. इस यात्रा में राजनीति की बातें तो होती ही है।लेकिन शाम को या रात को जब यात्रा रुकी होती है होती है और राहुल गांधी समेत दूसरे यात्री आराम कर रहे होते हैं तो इस दौरान इन नेताओं के बीच हल्की-फुल्की बातें होती है और हंसी-ठहाकों का लंबा दौर चलता ऐसी ही एक शाम के दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने राहुल गांधी से कुछ ऐसा कहा कि वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंस पड़े।
राहुल ने यूट्यूब अकाउंट पर भी डाला वीडियों
राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर एक वीडियो डाला है।इस वीडियो में के युवा और तेज-तर्रार नेता कन्हैया कुमार राहुल गांधी समेत दूसरे युवा नेताओं के के बीच मौजूद हैं। जिसमें सभी बातचीत कर रहे हैं, इस बातचीत के बीच कन्हैया ने राहुल से कहा कि यात्रा के दौरान जो जैमर चलता है उसका बैंड कम कराना चाहिए। नहीं तो कई कई लोग का तलाक हो जाएगा,ब्रेक अप हो हो जाएगा, बात नहीं हो पाता है फोन पर।कन्हैया कुमार की टिप्पणी सुनते ही वहां मौजूद लोग ठहाका लगाकर हंस पड़े,इन लोगों के साथ राहुल भी हंसते नजर आए।
सुरक्ष के लिहाज से होता है जैमर
दरअसल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिहाज से जैमर भी मौजूद रहता है।इस जैमर की वजह फोन का नेटवर्क काम नहीं करता है, और लोगों को अपने घर परिवारमें बात करने में परेशानी होती है।इसी का जिक्र करते हुए कन्हैया कुमार ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जैमर की शक्ति कम होनी चाहिए, ताकि लोग आसानी से घर में, अपने दोस्तों से बात कर सकें.राहुल गांधी ने कन्हैया की बात का जवाब भी दिया। राहुल ने कहा कि ये जैमर नहीं है, मैंने इनसे कहा है कि जैमर नहीं चलाना, दिक्कत ये है कि 200-300 लोग हैं वो वीडियो फोन इस्तेमाल कर रहे हैं।इसलिए नेटवर्क पर ज्यादा लोड आ रहा है. इसलिए दिक्कत हो रही है।
अमित शाह 25 किमी.चलकर दिखाएं
बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि वे विपक्ष के किस नेता को भारत जोड़ो यात्रा में बुलाना चाहेंगे. इस पर कन्हैया कुमार ने कहा कि वे अमित शाह को बुलाना चाहेंगे. कन्हैया ने कहा कि अमित शाह आ जाएं, वो 25 किलोमीटर चलेंगे तो पता चलेगा। इसपर राहुल गांधी ने चुटकी लेते हुए कहा कि कि ये तो आप उन्हें डिस्टर्ब करने के लिए बुला रहे हैं।राहुल के टीम की एक महिला नेत्री ने कहा कि वे स्मृति ईरानी को इस यात्रा में बुलाना चाहेंगी।बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 62 दिन पूरे कर चुकी है. राहुल अभी अपने टीम के साथ महाराष्ट्र में है।

EXPLAINED : कांग्रेस अध्यक्ष पद पर गांधी परिवार के दबदबे की कहानी, 40 साल में दो बार चुनाव, मनीष तिवारी बोले- निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदाता सूची सार्वजनिक करें
.jpg)