भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने मेडिकल क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को बुरी तरह प्रभावित किया है। इसकी वजह से कई ऐसे लोग हैं, जो आर्थिक रूप से मौजूदा समय में संघर्ष कर रहे हैं। बीच यह खबर आ रही है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पूर्व महिला क्रिकेटर केएस श्रवंति नायडू की मां एसके सुमन के इलाज में मदद की है। ‘क्रिकट्रैकर’ के मुताबिक, श्रवंथी ने मदद के लिए बीसीसीआई, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन और दूसरे एसोसिएशन से गुहार लगाई थी। भारत के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लोगों से उनकी मदद करने की अपील की थी। बीसीसीआई दक्षिण क्षेत्र की पूर्व संयोजक(महिला क्रिकेट) और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन शिवलाल यादव की बहन एन विद्या यादव ने एक ट्वीट में विराट कोहली को टैग किया था, जिसमें उन्होंने श्रवंथी के लिए मदद मांगी थी। बता दें कि श्रीवंथी अपने माता-पिता के कोरोना पॉजिटिव होने पर इलाज के लिए पहले ही 16 लाख रुपये खर्च कर चुकी हैं। विराट कोहली द्वारा यह मदद उनके ट्वीट के बाद ही आई है। उन्होंने इसके लिए कोच श्रीधर और विराट कोहली को धन्यवाद भी दिया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने मिलकर कोरोना मरीजों की मदद के लिए 11 करोड़ रुपये जमा किए थे।