गाजियाबाद में दिल्‍ली की महिला से दरिंदगी : दो दिनों तक रेप किया, प्राइवेट पार्ट में रॉड डाली, बोरे में लपेटकर सड़क पर फेंका  

Generic placeholder image
  लेखक: कुलदीप सिंह

दिल्‍ली। कहते हैं कि जब इंसान हैवान बन जाए, तो इंसानियत कुछ भी मायने नहीं रखती है। ऐसी की कुछ मामला यूपी के गाजियाबाद में देखने को मिला। यहां भी दिल्ली की एक महिला से निर्भया जैसी हैवानियत की गई. 5 युवकों ने पहले उसे अगवा किया। इसके बाद दो दिनों तक तक रेप किया! 

हैवानियत देखिए उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी. गंभीर हालत में उसे सड़क किनारे फेंककर भाग गए. युवती सड़क किनारे बोरी में मिली।  तब भी रॉड उसके शरीर में थी। अब पीडि़ता का इलाज दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में चल रहा है. युवती खुद भी दिल्ली के एक अस्पताल में नर्स है. पुलिस ने इस सिलसिले में दीनू, शाहरुख, जावेद, धोला, औरंगजेब उर्फ जहीर के खिलाफ केस दर्ज किया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.

पीडिता के हाथ-पैर बंधे थे
पीडि़ता को जब हॉस्पिटल लाया गया तो उसके हाथ-पैर बंधे थे। साथ ही शरीर बोरे से लिपटा था।. जीटीबी अस्पताल के प्रवक्ता रजत जांबा ने बताया कि 18 अक्टूबर की सुबह 7 बजे पीड़िता को अस्पताल लाया गया था. सेक्सुअल असॉल्ट किया गया है. अंदरूनी चोटें हैं, जांच की जा रही है. पीडि़ता की हालत अभी स्टेबल है.

महिला का प्रॉपर्टी विवाद
भाई ने कहा कि पुलिस प्रॉपर्टी विवाद का जिक्र कर रही है। वह प्रॉपर्टी दिल्ली के दुर्गापुरी शाहदरा में है और आरोपी पक्ष वहां कब्‍जा नहीं होने दे रहा है। बहन ने कोर्ट में केस फाइल कर रखा है। इस वजह से आरोपी पक्ष उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है.

दो दिनों तक रेप किया
पुलिस के मुताबिक, पीडि़ता को कुछ स्कॉर्पियो सवार युवक बंदूक दिखाकर सड़क से उठाकर ले गए. स्कॉर्पियो में चार लोग थे. वे उसको एक सुनसान जगह पर लेकर गए. उस जगह एक युवक पहले से मौजूद था। पांचों ने उसके साथ दो दिन तक रेप किया। इसके बाद हाथ-पैर बांध दिए और बोरे में बंद करके फेंककर चले गए। महिला का भाई पेशे से ऑटो ड्राइवर है. उसने बताया- घटना 16 अक्टूबर की है. बहन मेरी बर्थडे पार्टी में आई थी।

ऑटो का इंतजार कर रही थी
उसने बताया कि पार्टी खत्म होने के बाद रात 9.30 बजे बहन को दिल्ली आश्रम रोड नंदग्राम हाईवे पर छोड़कर आ गया था, जहां बहन ऑटो का इंतजार कर रही थी. रात साढ़े 11 बजे भांजे ने फोन कर बताया कि मां घर नहीं पहुंची है. इसके बाद खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

स्वाति मालीवाल ने दिया नोटिस
इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करके कहा, 'दिल्ली की लड़की गाजियाबाद से रात में वापस आ रही थी, उसे जबरन गाड़ी में उठा ले गए. 5 लोगों ने 2 दिनों तक बलात्कार किया. उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी. सड़क किनारे बोरी में मिली, तब भी रॉड उसके अंदर थी. अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ रही है. एसएसपी गाजियाबाद को नोटिस इशू किया है।

महिला को अस्‍पताल पहुंचाया गया
इस मामले में एसपी सिटी गाजियाबाद निपुण अग्रवाल ने कहा कि 18 अक्टूबर की सुबह साढ़े 3 बजे थाना नंदग्राम पुलिस को यूपी-112 के माध्यम से सूचना मिली कि आश्रम रोड के पास एक महिला पड़ी हुई है. पुलिस वहां पहुंची और महिला को अस्पताल लेकर गई।

Delhi ️5 First kidnapped. Humanity private part rod inserted. critical condition thrown on the roadside girl body victim GTB hospital

Comment As:

Comment (0)