Sunny Leone के शो में टिके रहने को लेकर Uorfi Javed ने अपने टिेके रहने का राज बताया

Generic placeholder image
  लेखक: कुलदीप सिंह

बॉलीवुड- splitsvilla 14 के नए प्रोमो वीडियो में Uorfi Javed शो में अपने टिके रहने की Strategy के बारे में बात कर रही हैं. साथ ही वह अपने से जुड़े एक राज का भी खुलासा करती हैं। 

Sunny Leone के शो splitsvilla के 14वें Season में Uorfi Javed ने धमाकेदार एंट्री ली है। उर्फी जावेद पहले ही दिन female contestants से भिड़ती हुई नजर आई थीं। अब splitsvilla Upcomming Episodes में उर्फी जावेद अपना पहला टास्क परफॉर्म करती दिखेंगी। Uorfi Javed शो में जबसे एंटर हुई हैं तभी से धमाल करती और बोलती दिख रही हैं।हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने पर्सनल सवालों के मुंहतोड़ जवाब दिए हैं।

सनी लियोनी के शो में कैसे टिकेंगी

उर्फी जावेद से वायरल वीडियो में सवाल किया गया, ये तो आपका पहला टास्क था, आपको क्या लगता है आगे क्या होगा. इस पर उर्फी कहती हैं, 'या तो मैं अपना सिर फोड़ लूंगी या कोई एक -ये होने वाला है.उर्फी वीडियो में हाथों से 'खत्म' का इशारा करती हैं।उर्फी से वीडियो में सवाल किया जाता है कि वह splitsvilla में किसे अपना Competition मानती हैं। इसपर उर्फी मजाकिया अंदाज में कहती हैं, 'मेरी तरफ देखिए और फिर उन्हें देखिए...मेरी जितनी हील्स भी यहां किसी ने नहीं पहनी है। वह आंख मारकर फिर इशारा भी करती हैं।

उर्फी से पपराजी को लेकर पूछा सवाल

वीडियो में उर्फी से सवाल पूछा जाता है कि क्या वह एयरपोर्ट पर पपराजी को बुलाती हैं।उर्फी पपराजी मामले के राज से पर्दा उठाते हुए कहती हैं, मैं वहां जाती हूं वो वहीं पर रहते हैं...इसके बाद Uorfi Javed​​​​​​​ कहती हैं, मैं क्या करूं यार, मेरी शक्ल देखो! मैं हूं इतनी सुंदर क्या करूं... उर्फी जावेद का यह मजेदार वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है।splitsvilla फैंस अब नए एपिसोड को लेकर बेसब्र हुए जा रहे हैं, जहां वह उर्फी को टास्क परफॉर्म करते हुए देख सकेंगे।

 

 

splitsvilla  splitsvilla season 14 splitsvilla show sunny leone show sunney leone Uorfi Javed​​​​​​​ 

Comment As:

Comment (0)