चिराग पासवान को अपने ही चाचा पशुपति कुमार पारस ने जबर्दस्त झटका दिया। पार्टी के 6 सांसदों में से 5 सांसदों को अपने पाले में कर चिराग पासवान का तख्ता पलट कर दिया। इधर, पार्टी में टूट की खबरों के बीच अपने चाचा से मिलने उनके आवास पर गए। लेकिन चाचा पशुपति नहीं मिले। इस दौरान चिराग पासवान को काफी जलील भी होना पड़ा। क्योंकि 15 मिनट तक चाचा के आवास के बाहर खड़ा रहना पड़ा। गेट खुलने के बाद घर में प्रवेश तो हो गया, लेकिन चाचा मिलने भी नहीं आए। एक घंटे तक इंतजार के बाद मायूस होकर चिराग वापस लौट गए। चिराग का अंतिम दांव भी काम नहीं आया।