बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन दिनों कई बैठक की। लेकिन कल यानि मंगलवार को कैबिनेट बैठक होने वाली है वो बेहद अहम मानी जा रही हैं। दरअसल मंत्रिमंडल की बैठक संवाद में शाम 4:30 बजे आयोजित की जाएगी। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने पत्र जारी किया है।
बता दें कि इस बार की कैबिनेट मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है क्योँकि इस बार कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगेगी। जानकारी के मुताबित यह है कि राज्यपाल कोटे से खाली विधान परिषद की 12 सीटों पर मनोनयन के प्रस्ताव को भी कैबिनेट मंजूरी देगी। बता दे, मुख्यमंत्री को इसके लिए अधिकृत किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार नीतीश के मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला हैं। आज खुद मुख्यमंत्री ने कहा है कि बहुत जल्द कैबिनेट का विस्तार होगा। नए मंत्रियों का शपथ कल ही होगा। राजभवन में नए मंत्री कल सपथ लेने वाले है और कल ही राजभवन में राज्यपाल फागु चौहान गोपनीयता की शपथ दिलाने वाले हैं। अब यह खबर आ रही है कि मंगलवार यानि 19 जनवरी को राजभवन में ये कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे रखा गया है।