लॉकडाउन में मिली छूट के बाद शहर में लापरवाही वाले नजारे दिखने लगे हैं। कहीं बाजारों में भीड़ दिख रही है तो कहीं बगैर अनुमति वाले दिन कपड़े की दुकानें खुल रही हैं। लोग वहां जाकर लोग कपड़े खरीद भी रहे हैं। लेकिन, शुक्रवार को जो नजारा पटना जंक्शन गोलंबर के पास दिखा, वो और भी हैरान व परेशान करने वाला है। 2 जून से लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद वहां पर ठेला लगाकर खाने-पीने का सामान बेची जा रही है। कोरोना नियमों और उसके प्रोटोकॉल का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।