राष्ट्रपति के खिलाफ मंत्री ने दिया विवादित बयान, सड़कों पर उतरे आदिवासी समाज के लोग, बंगाल के मंत्री की गाड़ी रोकी

Generic placeholder image
  लेखक: कुलदीप सिंह

राष्ट्रपति के खिलाफ मंत्री ने दिया विवादित बयान, सड़कों पर उतरे आदिवासी समाज के लोग, बंगाल के मंत्री की गाड़ी रोकी

राजनीति -राष्ट्रपति Draupadi Murmu के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मंत्री की विवादित टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, मामला अब तूल पकड़ने लगा है, बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी इस बयान का लेकर अब जमकर विरोध कर रही है. Congress नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंत्री गिरी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राजनीति कोई ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं है.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस भी पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिअखिल गिरी के बयान का विरोध कर रही है. अखिल गिरी के खिलाफ एक के बाद एक शिकायत दर्ज कराने का क्रम भी जारी है. रविवार सुबह BJP सांसद लॉकेट चटर्जी ने दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में गिरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

जोरदार किया प्रदर्शन

अखिल गिरी की टिप्पणी के विरोध में आदिवासी समाज के लोगों ने बांकुड़ा में सड़क जाम कर दी. रविवार सुबह से ही कई आदिवासी समितियों के समर्थक खटड़ा, बांकुड़ा में सड़कों पर उतर आए. सभी ने पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री ज्योत्सना मंडी की कार रोककर जोरदार प्रदर्शन किया.बीजेपी पहले ही विवादित टिप्पणी के लिए टीएमसी मंत्री अखिल गिरी के खिलाफ मालदा, हब्बिबपुर में शिकायत दर्ज करा चुकी है. इतना ही नहीं कांग्रेस भी बढ़ चढ़कर पश्चिम बंगाल के मंत्री के इस बयान की निंदा कर रही है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी अखिली गिरी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा,'राजनीतिकोई ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं है. लेकिन ये बात टीएमसी नेताओं को कौन सिखाएगा?  टीएमसी को पाठ पढ़ाने का एक ही तरीका है वो राज्य में सत्ता परिवर्तन लाना है.

रैली के समय की थी नेता ने टिप्पणी

बता दें कि नंदीग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी नेता अखिल गिरि ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर रंगभेदी टिप्पणी की थी. गिरि ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी विरोधी दल के नेता हैं तो शोभनीय बातें कहें, लेकिन वो कहते हैं कि मैं देखने में खराब हूं. ऐसा है तो फिर द्रौपदी मुर्मू देखने में कैसी हैं. मनोज टिग्गा देखने में कैसे हैं. तुम देखने में सुंदर हो, लेकिन भीतर से पूरा कैंसर हो. बाहर से कपड़ा अच्छा है पर भीतर पूरा कैंसर है.बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखकर अखिल गिरि को तुरंत गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की थीइतना ही नहीं, उन्हें विधायक पद से भी बर्खास्त करने की मांग भी की गई है. साथ ही बीजेपी ने नंदीग्राम में टीएमसी मंत्री अखिल गिरि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

11 नवम्बर को किया था रैली को संबोधित

एजेंसी के मुताबिक अखिल गिरि ने 11 नवंबर को नंदीग्राम के एक गांव में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर  विवादित टिप्पणी की. इसका 17 सेकंड का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. हालांकि अखिल गिरि ने अपनी इस टिप्पणी पर माफी मांग ली. उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपतिराष्ट्रपति का सम्मान करता हूं. मैंने पोस्ट का जिक्र किया और शुभेंदु अधिकारी को जवाब देने के लिए इस तरह की तुलना की. मैंने किसी का नाम नहीं लिया. मैं भी एक मंत्री हूं, मैंने भी पद की शपथ ली है. अगर मेरे खिलाफ कुछ कहा जाता है, तो यह संविधान का अपमान है.

 

Politics West Bengal Minister's controversial comment against President Draupadi Murmu is not taki BJP as well as Congress protest | Congress leader Adhir Ranjan Chowdhary has reacted to Minister Gir BJP MP Locket Chatterjee lodged a complaint against Giri at Delhi's North Avenue Police Station.

Comment As:

Comment (0)