इस समय राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार में कोरोना मरीजों के मिलने में जबर्दस्त गिरावट देखी जा रही है। जिलों से प्रतिदिन कम संख्या में कोरोना मरीजों के मिलने की खबर है। वहीं राजधानी पटना से भी राहत भरी खबर हर दिन आ रही है। मंगलवार को बिहार में अनलॉक-1 की समय सीमा समाप्त हो रही है। कल आपदा प्रबंधन समूह की बैठक होगी, जिसमें आगे की प्रक्रिया पर फैसला होगा। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि फिलहाल अनलॉक की प्रक्रिया जारी रहेगी। लेकिन छूट के साथ आगे का आदेश जारी होगा।
कहा जा रहा है कि अनलॉक-2 में कई और छूट मिलने की संभावना है। धार्मिक स्थलों को खोल दिया जा सकता है। पार्कों के भी खोले जाने की संभावना है। साथ कि 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ रेस्टोरेंट भी खुल सकते हैं। हालांकि इन संभावनों पर मंगलवार को होनी वाली आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में फैसला लिया जाएगा।