भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया। फिटनेस हासिल करने के बाद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और दायें हाथ के बल्लेबाज हनुमा विहारी की 20 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड में आयोजित होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के अलावा इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए भी यही टीम चुनी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जडेजा, विहारी और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेले थे। तीनों खिलाडियों को ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक दौरे में चोट लगी थी।
सैनी, हार्दिक और कुलदीप को जगह नहीं-
खराब फॉर्म में चल रहे स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भारतीय दल में जगह नहीं मिली है। हार्दिक लंबे समय से नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। वह सीमित ओवरों में बिना गेंदबाजी के एक बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं लेकिन टेस्ट टीम के लिए उनका गेंदबाजी करना अनिवार्य है।
साहा-राहुल को फिट होने पर मौका-
बीसीसीआई द्वारा चार स्टैंड बाई खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है। जबकि लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा का चयन उनकी फिटनेस पर आधारित होगा। हाल ही में लोकेश राहुल की अपेंडिसाइटिस की सर्जरी हुई थी। जबकि ऋद्धिमान साहा हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए हैं.
इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह-
20 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान )हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शारदुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिट होने पर), रिधिमान साहा (फिट होने पर)।
स्टैंडबाय: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान ,अर्जन नगवासवाला।