बिहार में LJP मचे सियासी घमासान के बीच पटना से एक खबर सामने आ रही है. LJP में टूट के बाद चिराग पासवान के समर्थक बेकाबू हो गए हैं. चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस द्वारा उठाये गए कदम का काफी विरोध देखा जा रहा है. लोजपा के समर्थक पार्टी कार्यालय में घुसकर काफी हंगामा कर रहे हैं. नाराज कार्यकर्ताओं ने पशुपति कुमार पारस के नेम प्लेट पर कालिख पोत दी है. कार्यकर्ता आक्रोशित होकर पशुपति पारस मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं.नाराज लोजपा कार्यकर्ताओं ने का कहना है कि वो पशुपति कुमार पारस को कुछ नहीं मानते हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ही उनके लिए सबकुछ हैं.
पशुपति पारस को कोई नहीं जानता है-
नाराज कार्यकर्ताओं ने मीडिया से कहा कि पशुपति पारस को कोई नहीं जानता है. पार्टी के कार्यकर्ता चिराग पासवान के साथ हैं. चिराग पासवान ने जो मान सम्मान पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया है, वो पशुपति पारस कभी नहीं दे पाएंगे. ऐसे में लोजपा के उत्तराधिकारी चराग पासवान थे और चिराग पासवान ही पार्टी को संभालेंगे. पूरी पार्टी चिराग पासवान के साथ है.उधर दूसरी ओर चाचा को मनाने की सारी कोशिशें बेअसर होने के बाद चिराग पासवान ने पशुपति कुमार पारस समेत पार्टी के बागी सांसदों को जवाब देने का फैसला कर लिया है. लोजपा सूत्रों से बड़ी खबर सामने आ रही है. चिराग पासवान ने अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आपात बैठक बुला ली है. इस बैठक में पारस समेत पार्टी के तमाम सांसदों के खिलाफ कार्रवाई का फैसला लिया जा सकता है.