सोनाली फोगाट की बेटी का दर्द : गोवा पुलिस की जांच से संतुष्‍ट नहीं, CBI जांच हो, मेरी मां की हत्‍या क्‍यों की, ये भी पता नहीं लगा सकी गोवा पुलिस

Generic placeholder image
  लेखक: हेडलाइंस डेस्क

हिसार, हरियाणा: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में उनकी बेटी ने सीबीआई जांच की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि वे गोवा पुलिस की जांच से संतुष्‍ट नहीं हैं। कई सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिल पाए हैं।

हत्‍यारों का मकसद पता नहीं
सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने कहा कि गोवा पुलिस की जांच पड़ताल सही नहीं है। अभी गोवा पुलिस यह पता नहीं लगा सकी है कि हत्‍यारों ने मेरी मां की जान क्‍यों ली, उनका क्‍या मकसद था। अभी तक हत्‍यारे गोवा पुलिस की हिरासत में हैं। आखिर गोवा पुलिस क्‍या कर रही है। ऐसे में मेरी मां को जस्टिस नहीं मिल पाएगा। हम सीबीआई इन्वेस्टिगेशन कराएंगे। इस मामले में हरियाणा के सीएम से भी बात की है। उन्होंने कहा कि सीबीआई की जांच करवाएंगे मगर, अभी तक गोवा पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया है।

सिर्फ दो दिन के लिए बुक था रिसोर्ट
यशोधरा ने बताया कि मां ने मुझे बताया था कि गोवा में शूटिंग एक सप्‍ताह की है, लेकिन गोवा में रिसोर्ट महज दो दिन के लिए बुक कराया गया। ऐसे में एक साजिश के तहत मेरी मां की हत्‍या की गई।

27 अगस्‍त को सीएम से की थी मुलाकात
यशोधरा ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले की सीबीआई जांच की बात कही है। दरअसल 27 अगस्त को सोनाली के परिवार वाले हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर से मिले थे। उन्‍होंने सोनाली के मौत की सीबीआई जांच की मांग की थी। इसके बाद खट्टर ने सीबीआई जांच के लिए सोनाली के परिवार वालों को आश्वासन दिया था।  

अभी तक कोई एक्‍शन नहीं
यशोधरा ने बताया कि अभी तक उनकी मां की मौत पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है। हम लोग गोवा पुलिस की जांच से संतुष्‍ट नहीं है। इसलिए सीबीआई जांच की मांग की है। इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

गोवा के सीएम बोले, जांच से संतुष्‍ट
सोनाली फोगाट की हत्‍या के मामले में गोवा के सीएम प्रमोद सांवत ने कहा कि एक गोपनीय रिपोर्ट और चार्जशीट हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जल्द ही भेजा दी जाएगी। वह पुलिस की जांच से संतुष्ट हैं। 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

सोनाली फोगाट को ड्रिंक में दिया ड्रग्स
आपको बता दें कि बीजेपी नेता सोनाली फोगाट को 23 अगस्त को गोवा के सेंट एंथनी हॉस्पिटल में मृतक घोषित कर दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर चोट, खरोच और सूजन के निशान मिले थे। इसके बाद पुलिस ने इसे हत्या माना था। साथ ही मामले को दर्ज किया था। सोनाली फोगाट के पोस्टमार्टम में ड्रग्स भी मिले थे। सोनाली फोगाट के पीए सुधीर संगवान और सुखविंदर सिंह को मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही छान-बीन के बाद तीन और लोगों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

Sonali Phogat Murder Case Sonali Phogat Daughter demand CBI investigation Goa police visit haryana to probe Sonali Phogat Murder Mistry CBI Probe BJP leader Headlines India Hindi News News Political News Sonali Phogat

Comment As:

Comment (0)