बिहार के बांका में मंगलवार की सुबह मदरसे में हुए बम विस्फोट में जांच के दौरान चौंकानेवाले खुलासे सामने आ रहे हैं। जांच में इसकी पुष्टि हो चुकी है कि मदरसे में आईईडी विस्फोट ही हुआ था। वहीं बम विस्फोट में जिस मौलाना अब्दुल मोमिन की जान गई उसके शरीर पर जो जख्म के निशान मिले हैं उस पर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। कहा यह जा रहा है कि मौलाना खुद मदरसे में बम बना रहा था। वहीं मौलाना का तब्लीगी जमात से भी संबंध होने का मामला सामने आ चुका है। मौलाना अब्दुल मोमीन के शव का पोस्टमार्टम करने वाले बांका सदर अस्पताल के डॉ लक्ष्मण पंडित ने बताया कि मौलाना मोमिन के शव पर जो जख्म के निशान थे उससे साफ स्पष्ट हो रहा है कि बम ब्लास्ट के कारण शरीर पर चोटें लगी थीं। इस संबंध में डॉक्टर ने बताया कि मौलाना के शव पर दर्जनों जख्म मिले थे। शरीर पर ढेर सारे छर्रे यानी स्पिलंटर थे। सारे जख्मों के इर्द गिर्द काला निशान भी था। हाथ और पैर कई जगह से टूटे हुए थे। एक बडा जख्म भी था, जो संभवतः दीवार गिरने से कारण लगी चोट से बना था।