बिहार विधान परिषद् के लिए निर्वाचित हुए दो नेता। बता दे मुकेश सहनी जो कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री हैं और शाहनवाज़ हुसैन जो की भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। बता दे कि विधानसभा कोटे के विधान परिषद के दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में, विपक्ष की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं खड़े किए जाने के कारण ही दोनों ही नेता को विधान परिषद् जाना था।

दरअसल इन दोनों सीटों में एक पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा के विधायक चुने जाने और दूसरी सीट पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राज्यसभा सांसद चुने जाने से ये सीट खाली हुई थी। आपको बता दे मुकेश सहनी का कार्यकाल जुलाई 2022 में खत्म होगा बल्कि शाहनवाज़ हुसैन का कार्यकाल मई, 2024 तक खत्म होगा।

बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह दोनों ही नेताओं को शपथ दिलाई और नए सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कई तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्री वहाँ उपस्थित रहे। सीएम नीतीश कुमार ने दोनों नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई भी दी है। बिहार विधान परिषद् चुनाव में शाहनवाज हुसैन के मंत्री बनने की चर्चा को लेकर जोरो पर है। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।