Salman Khan Security : अब Y+ सुरक्षा कवर में रहेंगे सलमान खान, विश्‍नाई गैंग की धमकी के बाद सरकार ने उठाया कदम

Generic placeholder image
  लेखक: कुलदीप सिंह

दिल्‍ली। बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान की सुरक्षा व्‍यवस्‍था और चाक चौबंद किया गया है। इसके तहत सलमान को वाई प्‍लस सुरक्षा घेरा मिलेगा। गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई ने कुछ साल पहले भी जोधपुर में कोर्ट में सुनवाई के दौरान सलमान खान को धमकी दी थी। उसने कहा था कि सलमान खान ने एक काले हिरण का शिकार करके बिश्नोइयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी।

सरकार ने लिया फैसला
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद सलमान खान की सुरक्षा पर सरकार ने फैसला लिया है। महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने फैसला किया है कि मुंबई पुलिस अभिनेता सलमान खान को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा कवर प्रदान करेगी।

काले किरण को पूजा है विश्‍नोई समाज
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में हैं। उस पर मई में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने का आरोप है।लॉरेंस बिश्नोई ने कुछ साल पहले भी जोधपुर में कोर्ट में सुनवाई के दौरान सलमान खान को धमकी दी थी। उसने कहा था कि सलमान खान ने एक काले हिरण का शिकार करके बिश्नोइयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी। उसका कहना है कि बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजता है और सलमान खान ने उसकी हत्या कर बिश्नोइयों को उकसाया है।

धमकी की पर्ची मिली थी
हाल ही में सलमान खान के परिवार को धमकी एक पेपर स्लिप के रूप में मिली थी। किसी शख्स ने धमकी भरी पर्ची उसी बेंच पर छोड़ी थी जहां सलमान खान के पिता, लेखक सलीम खान अपनी नियमित सुबह की सैर के बाद बैठे थे। इस धमकी के बाद सलमान को मुंबई पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई थी। लेकिन अब, उन्हें महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा Y+ सुरक्षा कवर प्रदान किया गया है।

इन एक्‍टर्स की सुरक्षा बढी
वहीं, अक्षय कुमार और अनुपम खेर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अनुपम खेर को विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स की रिलीज के बाद से जान से मारने की धमकी मिल रही है।

Delhi Bollywood actor Salman Khan security system Y plus security cordon it is worth mentioning Lawrence Bishnoi Jodhpur court hunting hindi news headlines India news Headlines India

Comment As:

Comment (0)