कटिहार
महिलाओं के शौचालय के लिए कटिहार मार्केट में कोई व्यवस्था नहीं है,
उपरोक्त मामले में मंगलवार को युवा राजद के बिहार प्रदेश सचिव आशु पांडे ने कटिहार नगर निगम के नगर आयुक्त से मिलकर कटिहार मार्केट में महिलाओं के लिए जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण हो इसके लिए एक ज्ञापन दिया है,
अपने ज्ञापन में श्री पांडे ने कहा है कि कटिहार नगर निगम को 7 वर्ष हो चुका है मगर सुविधा के नाम शहर में कुछ नहीं है, कटिहार की जनता टैक्स के रूप में बड़ी राशि नगर निगम को देती है मगर नगर निगम का उदासीन रवैया लगातार बढ़ता जा रहा है। श्री पांडे ने कहा कि कटिहार मार्केट में दूर-दूर से मां बहन मार्केट करने के लिए आती है। मगर उनके लिए शौचालय की व्यवस्था मार्केट में कहीं नहीं है जिसके कारण उन्हें परेशानी होती है। कहीं छुप के शौच करना पड़ता है। जिसके कारण उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। आशु पांडे के सभी बात सुनने के बाद नगर आयुक्त ने कहा जल्द से जल्द कटिहार मार्केट में महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था किया जाएगा। श्री पांडे ने कहा जल्द से जल्द अगर महिलाओं के लिए शौचालय का प्रबंध नहीं किया गया तो आंदोलन करने के लिए हमें बाध्य होना होगा। जिसकी सारी जवाबदेही कटिहार नगर निगम की होगी।मौके पर मुख्य रूप से बॉर्बी अविनाश कुमार निक्की पासवान नीरू नैनेश सोनू उपस्थित थे।
कटिहार से राहिल खान की रिपोर्ट