ICC ने WTC फाइनल के लिए बीते मंगलवार को अंपयारों के पैनल की घोषणा कर दी है. ICC सीनियर मैनेजर (अंपायर एंड रेफरी) एड्रियन ग्रिफिथ ने अंपायरों के नामों की घोषणा की। ICC एलीट पनैल में शामिल रिचर्ड इलिंगवर्थ और माइकल गफ फील्ड अंपायर होंगे, जबकि क्रिस बॉड मैच रेफरी होंगे। रिचर्ड के टलबोरो TV अंपायर होंगे और ICC के इंटरनेशनल ऑफ अंपायर एलेक्स व्हार्फ चौथे अंपायर होंगे। ग्रिफिथ ने सभी अंपायरों को शुभकमानाएं दीं और कहा कि महामारी के समय में भी टॉप अंपायरों का खेल के लिए उपलब्ध होना सौभाग्य की बात है।गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 18 से 22 जून के बीच इंग्लैंड के साउथैंप्टन में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है।