देश भर में कोरोना हाहाकार मचा रहा है इस बीच बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ साथ एक राहत की ख़बर आ रही है दरअसल रिपोर्ट के अनुसार 22 मार्च से अब तक 64 फीसदी कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं । 22 मार्च से 8 मई तक राज्य में 3 लाख 16 हजार 558 संक्रमितों की पहचान की गई जबकि इनमें 2 लाख 02 हजार 488 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं । इस दौरान राज्य में कुल 39 लाख 90 हजार 455 सैम्पल की कोरोना जांच की गई।
10 जिलों में रोजाना मिल रहे हैं पांच सौ से अधिक संक्रमित
बिहार में राजधानी पटना में सबसे अधिक तेज रफ्तार से कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा रही है । यहां दो हजार से अधिक नए संक्रमित औसतन रोजाना मिल रहे हैं। जबकि आधा दर्जन से अधिक जिले ऐसे हैं जहाँ प्रतिदिन 500 से 1000 नए संक्रमितों की पहचान की जा रही है। इनमें नालंदा, औरंगाबाद, पश्चिमी चंपारण, गया, भागलपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, सारण और वैशाली शामिल हैं। वहीं राज्य के दो दर्जन से अधिक जिलों में प्रतिदिन एक सौ से पांच सौ नए संक्रमितों की पहचान की जा रही है। इनमें सहरसा, अररिया, अरवल, बांका, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जहानाबाद, जमूई, कटिहार, कैमूर, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, पूर्णिया, रोहतास, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल शामिल हैं।