कोरोना के कहर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन टल चुका है इस बीच राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बादले ने कहा कि निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 का दोबारा कार्यक्रम तैयार करना वास्तविक चुनौती है और इसके इस साल टी-20 विश्व कप से पहले या बाद में आयोजित किए जाने की संभावना बहुत कम है। गौरतलब है कि बीते दिनों आईपीएल के बायो बबल में कुछ खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह टी-20 टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया था।
क्या कुछ कहा मनोज बादले ने-
एक वर्चुअल संवाद में राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बादले ने कहा कि- निलंबित IPL का दोबारा कार्यक्रम तैयार करना वास्तविक चुनौती होगी. इसके इस साल टी20 विश्व कप से पहले या बाद में आयोजित किए जाने की धुंधली संभावना है.मुझे लगता है कि चुनौती इसके लिए उपयुक्त समय ढूंढना है. खिलाड़ी पहले ही बहुत अधिक क्रिकेट खेल रहे हैं.‘कोविड के कारण इस साल कार्यक्रम काफी व्यस्त है. विश्वभर के क्रिकेट बोर्ड अधिक से अधिक प्रतियोगिताएं और टेस्ट मैचों का आयोजन करना चाहते हैं.