देश के जाने माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार के साथ संबंधों में खटास आने के बाद महागठबंधन के रणनीतिकार बन सकते हैं. कई लोगों का मानना है कि प्रशांत किशोर बिहार में कांग्रेस के लिए काम कर सकते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार विजय के बाद प्रशांत किशोर मंगलवार को पटना आ रहे हैं.इस दौरान वो किसी नई रणनीति का खुलासा कर सकते हैं. उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि कल वो संवाददाता सम्मेलन कर नीतीश कुमार को जवाब भी दे सकते हैं.
मालूम हो कि इसी साल के अक्टूबर, नवंबर में बिहार विधानसभा के चुनाव होने हैं. कई बार की तरह इस बार भी असली चुनावी जंग एनडीए बनाम यूपीए में होगी. एनडीए में जहां भाजपा, जदयू और लोजपा जैसे दल होंगे तो वहीं यूपीए यानी महागठबंधन का दृश्य साफ नहीं है. फिलहाल इसमें राजद, कांग्रेस, रालोसपा, हम और वीआईपी जैसी पार्टियां शामिल हैं. आने वाले वक्त में इसमें बसपा और वामपंथी दलों को शामिल करने की चर्चा भी चल रही है.