पटना ADM की गुंडागर्दी: शिक्षक अभियार्थी को लाठी से पीटा अभियार्थी के हाथ में था तिरंगा, तिरंगे पर भी जमकर बरसाई लाठी

Generic placeholder image
  लेखक: हेडलाइंस डेस्क

नई दिल्ली: हमारे देश में आम जनता को 'फ्री ऑफ़ स्पीच' की आज़ादी दी गई है। मगर कुछ लोग इसका फायदा उठाते है, तो कुछ लोगों को बोलने से पहले ही दबा दिया जाता है। वहीं बिहार के पटना से एक वीडियो सामने आया है।

इस वीडियो में आप देखेंगे की एक व्यक्ति बीच सड़क पर बैठ तिरंगा लिए धरना प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन अचानक से कुछ पुलिस वाले बीच में आकर उसे लाठी से लहूलुहान कर देते है। इस वीडियो उस व्यक्ति ने हाथ में तिरंगा लिए हुए है और पुलिस अधिकारी बिना तिरंगा हटाए उस व्यक्ति पर लाठी लिए बरस जाते है।

बता दें कि, पटना में तैनात एक एडीएम की गुंडागर्दी वाली तस्वीरें सामने आई हैं। राजधानी में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है और इस दौरान मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात पटना के एडीएम के.के. सिंह की गुंडागर्दी देखने को मिली है।

एक प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी के हाथ में तिरंगा होने के बावजूद के.के. सिंह ने हाथ में डंडा लेकर उस पर लाठी बरसाई। सीधे-सीधे तिरंगे को निशाना बनाकर अभ्यर्थी के हाथ पर के.के. सिंह हमला करते रहे, लगातार दर्जनों बार तिरंगे पर लाठी से प्रहार किया। तिरंगे का अपमान वहां खड़े पुलिस और प्रशासन के दूसरे लोग भी देख रहे थे।

तिरंगे के सम्मान को लेकर प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी ने झंडा अपने हाथ से नीचे नहीं गिरने दिया लेकिन एडीएम के. के. सिंह नहीं रुके। वे तब तक लाठी बरसाते रहें जब तक अभ्यर्थी लहूलुहान नहीं हो गया। अभ्यर्थी ने जब इस सब के बावजूद भी तिरंगा हाथ से नहीं छोड़ा तो वहां खड़े पुलिस के एक दूसरे जवान को तिरंगे का अपमान नहीं देखा गया और उसने अभ्यर्थी के हाथ से तिरंगा ले लिया लेकिन एडीएम के.के. सिंह को इसके बावजूद भी शर्म नहीं आई।

तिरंगे के ऊपर लाठी बरसाने वाले एडीएम के.के. सिंह इस दौरान मीडिया से भी उलझ गए। मीडिया ने तिरंगे के अपमान को लेकर जब के.के. सिंह से सवाल पूछना शुरू किया तो एडीएम वहां से निकल भागे। दरअसल, सातवें चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में CTET और BTET के अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किए जाने पर सैकड़ों की संख्या में CTET और BTET अभ्यर्थी पटना के डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान पटना के एडीएम के.के. सिंह अपना आपा खो बैठे और हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया।

हालांकी की तेजश्वी यादव जो की पटना के उपमुख्यमंत्री उन्होंने जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की। DM ने पटना Central SP और DDC के नेतृत्व में एक जाँच कमेटी का गठन किया है कि ADM ने अभ्यर्थियों पर स्वयं लाठीचार्ज क्यों किया, ऐसी क्या नौबत थी?दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कारवाई होगी। इसकी जानकारी तेजश्वी यादव ने अपने ट्वीट पर पोस्ट कर बताई है।

Patna ADM Tejashwi Yadav ADM K K Singh Lathi charging India Flag Headlines India Hindi News News Updated News Bihar News

Comment As:

Comment (0)