काफी दिनों बाद पटना वापस लौटे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह काफी सक्रिय मूड में दिख रहे हैं। दिनभर जदयू कार्यालय में कैंप कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। खबर मिल रही है कि आरसीपी सिंह के नेतृत्व में 20 जून को बर्चुअल सम्मेलन बुलाया गया है। बैठक दोपहर 11 बजे से होगी। देश में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर जदयू पार्टी ने उसके खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया है। सम्मेलन में इस मुद्दे को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दी।
उमेश कुशवाहा ने कहा कि 20 जून को जदयू का सम्मेलन होगा। यह सम्मेलन वर्चुअल तरीके से होगा। इसमें पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष, मुख्य प्रवक्ता, लोकसभा प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, सभी प्रखंडों के अध्यक्ष के अलावा सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों को शामिल होने के लिए कहा गया है। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह बिहार के गांव-गांव और शहर-शहर के लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने के लिए आदेश दिया जाएगा। साथ ही उसके लिए रणनीति भी तैयार की जाएगी।