पाकिस्तानी सेना ने इमरान के आरोपों को किया खारिज, सरकार से की कार्रवाही की मांग

Generic placeholder image
  लेखक: कुलदीप सिंह

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा लगाए गए इन आरोपों को 'निराधार और गैर जिम्मेदाराना' बताते हुए खारिज कर दिया है कि उनकी हत्या की साजिश में शामिल लोगों में उसका एक वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल था और सरकार से जांच कराने और सरकारी संस्थान को बदनाम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

इमरान नें यह लगाया था आरोप
पूर्व  प्रधानमंत्री  इमरान खान नें आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर उनकी हत्या की नापाक साजिश का हिस्सा थे, ठीक उसी तरह जैसे 2011 में पंजाब के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर की एक धार्मिक चरमपंथी ने हत्या कर दी थी।


पंजाब प्रांत के वजीराबाद इलाके में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ट्रक पर सवार होकर एक रैली को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान दो बंदूकधारियों ने पर फायर किया जिसमें उनके दाहिने पैर में गोली लगी थी ।

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री  इमरान खान ने कहा कि 4 लोगों ने मुझे मारने की साजिश रची  थी जिसका मैंने वीडियो बनाया और उसमें उन सभी लोगों के नाम लिए हैं ।

इमरान के सभी आरोप निराधार - पाकिस्तानी सेना
सेना ने अपने जवाब में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा संस्थान और विशेष रूप से एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के खिलाफ निराधार और गैर जिम्मेदाराना आरोप पूरी तरह से अस्वीकार्य और अनावश्यक है ऐसे बयान खेद जनक है और हम ऐसे बयानों की कड़ी निंदा करते हैं ।

सरकार से की कार्रवाही की मांग
वहीं पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि किसी भी संस्था या उसके सैनिकों को बदनाम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी इसे ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान सरकार से अनुरोध है कि वह मामले की जांच करें और बिना किसी सबूत के संस्थान और उसके अधिकारियों के खिलाफ मानहानि और झूठे आरोपों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें ।

Imran Khan Ex Imran Khan Pakistani Army Hindi news Headlines India news Headlines India

Comment As:

Comment (0)