प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जून को देश को संबोधित किया। उन्होंने 21 जून यानी योग दिवस से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण मुफ्त करने का एलान किया। साथ ही, दिवाली तक देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज देने की घोषणा की। हालांकि, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हुए कुप्रबंधन के लिए राज्य सरकारों को जिम्मेदार ठहराया। अब पीएम मोदी के भाषण पर सियासत शुरू हो गई है। भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी के एलान का स्वागत किया, जबकि विपक्षी नेताओं ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि देर आए, दुरुस्त आए।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कसा तंज –
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के संबोधन पर कहा कि जो बात को उन्होंने फरवरी में ही कही थी, उसे मानने में प्रधानमंत्री मोदी को चार महीने का लंबा वक्त लगा
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- फरवरी 2021 में मैंने कई बार कहा उसके बाद मैंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखते हुए सभी को मुफ्त वैक्सीन देने की मैंने अपनी ओर से मांग रखी थी. यह मानने में उन्हें काफी दबाव के बाद 4 महीने का वक्त लगा और आखिरकार उन्होंने हमारी सुनी और जो बात हम कह रहे थे, वो अब लागू करने जा रहे हैं