बिहार में अब कोरोना को बड़ी मात मिल रही है। तीन दिनों के अंदर जब से नए मामलों का आंकड़ा 10 हजार के अंदर आया है ठीक होने वालों की संख्या संक्रमितों से अधिक हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 7494 नए संक्रमित मिले। वहीं पिछले 72 घंटे में 25,109 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि, इससे अधिक 27,504 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक्टिव मामलों में भी तेजी से कमी आने के कारण रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, जांच में भी इस दौरान तेजी लाई जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह लॉकडाउन का नतीजा है कि 10 दिन में संक्रमण के नए केस करीब-करीब आधे हो गए हैं। पांच मई के पहले तक सूबे से एक दिन में अमूमन 15 हजार से लेकर 13 हजार संक्रमित मिल रहे थे। पांच मई को लॉकडाउन प्रभावी होने के बाद तीसरे दिन से नए मामले कम होने लगे थे गौरतलब है कि गुरुवार से शुक्रवार के बीच स्वास्थ्य विभाग ने 108326 टेस्ट करने का दावा किया है।