बॉलीवुड में रिश्तों का टूटना और जुड़ना लगा रहता है। सिर्फ बॉलीवुड भी कहना गलत होगा क्योंकि आमतौर पर तो आम लोगों की जिदंगी मे भी पैच-अप और बैक्र-अप लगा रहता है। अक्सर दो लोग कई सालों तक रह कर भी अपनी मंजिल तक नहीं पहुँच पातें। कुछ ऐसा ही बॉलीवुड में भी होता रहता है, शादी तक बात पहुँच कर भी दो लोग एक नहीं हो पाते, लेकिन बहुत सालों तक सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ ऐसे भी रिश्ते हैं बॉलीवुड में जिसे लोग भूले नहीं भूलते। उनमें से एक है विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय का रिलेशनशिप, जो काफी लंबे समय तक चला और कई दिनों तक इंडस्ट्री के चर्चों में बना रहा।
दरअसल, जब ऐश्वर्या और विवेक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तो भी दोनों का रिश्ता विवादों में घिरा रहा था। दोनों ने साथ में फिल्म ‘क्यों हो गया न’ में भी काम किया था। लेकिन सबसे हैरानी वाली बात ये है कि विवेक ने जूनियर बच्चन को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी और उन्हें दोस्त कहकर सबको चौका दिया। विवेक ने ट्विटर पर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे जूनियर बच्चन, यह दिन खुशियों और उमंगों से भरा हो. मैं आपके बेहतरीन जन्मदिन की कामना करता हूं मेरे दोस्त।’ हालाकिं इससे पहले भी अभिषेक और उनके परिवार को कई मौकों पर विवेक शुभकामनाएं भेजते रहे हैं। पिछले साल जब बच्चन परिवार को कोरोना हुआ था तो भी विवेक ने ट्वीट करके सबके स्वस्थ होने की जल्द कामना की थी।

2019 में विवेक को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था जब उन्होंने ऐश्वर्या की लव लाइफ पर बने एक मीम को शेयर कर दिया था। इस मीम में ऐश्वर्या के सलमान खान, विवेक और अभिषेक के साथ रिश्तों का मजाक उड़ाया गया था और इन तीनों रिश्तों को ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल और रिजल्ट की संज्ञा दी गई थी जो कि ना ही फैन्स और ना ही बच्चन परिवार को रास आई थी।