पिछले दो-तीन दिनों से बीजेपी के खिलाफ लगातार बयान दे रहे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ हो गए हैं। इसके साथ बीजेपी की परेशानी को बढ़ा दिया है। मामला है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जाति आधारित जनगणना की मांग रखी थी। हालांकि कोरेाना को लेकर फिलहाल जनगणना का कार्य रुका हुआ है। पिछले दिनों लालू यादव और तेजस्वी यादव ने जनगणना कार्य को शुरू करने की मांग रखी। अब पूर्व मंख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी लालू यादव के एजेंडे से सहमत को लेकर वही मांग रख दी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब कोरोनाकाल में चुनाव नहीं रुक सकता है, तो जनगणना का कार्य क्यों रोका गया है।
इस मुद्दे को लेकर मांझी काफी हमलावर मूड में हो गए हैं और बीजेपी की परेशानी भी बढ़ा दी है। जानकारी हो कि पूर्व में लालू यादव की इस मांग का CM नीतीश कुमार ने भी समर्थन किया था। जानकारी हो कि, लालू यादव देश के पहले नेता हैं, जिनकी मांग की है जाति आधारित जनगणना हो। उनका तर्क है कि देश में किस जाति की कितनी आबादी है उसका पता होना चाहिए। साथ ही उनकी आबादी के अनुसार उनका अधिकार भी मिले।