क्रिकेट फैन्स के लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे के लिए कोच होंगे। बता दें कि BCCI ने पहले ही श्रीलंका दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर चुकी है। टीम की कप्तानी शिखर धवन को दी गई है। हालांकि कोच की घोषणा नहीं की गई थी। पूर्व कप्तान के कोच बनने की खबर इंडियन एक्सप्रेस ने BCCIअध्यक्ष सौरव गांगुली के हवाले से दी है। गौरतलब है कि यह दूसरी बार होगा जब वे बतौर कोच सीनियर टीम इंडिया से जुड़ेंगे। इससे पहले 2014 में इंग्लैंड दौरे पर द्रविड़ भारतीय टीम के बैटिंग कंसल्टेंट थे। वे इंडिया अंडर-19 और इंडिया-A टीम के भी कोच रह चुके हैं।