अब जमीन से संबंधित आपसी विवाद खत्म करने के लिए महीने में एक बार DM और SP, 15 दिनों में एक बार SDO और SDPO, वहीं सप्ताह में एक दिन CO और SHO को नियमित रूप से बैठक करनी होगी। बिहार सरकार ने निर्देश दिया है कि अपराध अनुसंधान कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो और इसका लगातार अपडेट हो। साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्ती अनिवार्य कर दी गई है।CM नीतीश कुमार ने साफ कहा कि सभी थानों में महिला पुलिस पदाधिकारी और महिला पुलिस की पदस्थापना निश्चित रूप से हो, इससे थाने में शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं का मनोबल बढ़ेगा और उनकी शिकायतों का समाधान भी सहज ढंग से हो सकेगा। CM ने आला अधिकारियों को साफ चेताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।दरअसल, CM नीतीश कुमार ने शुक्रवार को लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हाई लेवल बैठक की। इस दौरान DGP SK सिंघल ने विधि-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए किए जा रहे कामों का अपडेट दिया।