MP गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्‍म रामसेतु की तारीफ की : बोले-  राम को काल्‍पनिक बताने का प्रलाप करने वालों का भ्रम टूटेगा

Generic placeholder image
  लेखक: कुलदीप सिंह

भोपाल। देश में राम का अस्तित्‍व पर ही सवाल उठाए जाते रहे हैं। लेकिन अब लोगों का भ्रम दूर हो रहा है। यह बात मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही। उन्‍होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  की फ़िल्म Ram Setu की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना भी साधा है।

उन्होंने कहा कि फिल्म 'Ramsetu' उन सभी लोगों के भ्रम को तोड़ती है, जो भगवान श्रीराम,आदि ग्रंथ रामायण और रामसेतु को काल्पनिक बताने का प्रलाप करते रहते हैं।

अक्षय कुमार की टीम का अभिनंदन
MP के Home Minister नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सनातन संस्कृति को पूरी दुनिया मानती है। इसके लिए अक्षय कुमार और उनकी पूरी टीम का आभार है। जिसने भारतवर्ष की इस गौरवशाली पहचान में 'Ram setu' के माध्यम से प्रामाणिकता का एक और सशक्त व तार्किक अध्याय जोड़ने का पुनीत और वंदनीय प्रयास किया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अद्भुत और अकल्पनीय फिल्म 'रामसेतु' को देखने का सौभाग्य मिला। मिथकों से परे, वैज्ञानिक और तार्किक आधार पर रामसेतु के ऐतिहासिक निर्माण को प्रतिस्थापित करने वाले इस प्रयास के लिए अभिनेता Akshay Kumar और फिल्म की पूरी Team का अभिनंदन है।

सियासी विरोधियों पर निशाना साधा
फिल्म के बहाने उन्होंने कांग्रेस पर राजनीतिक कटाक्ष भी किया. उन्होंने कहा कि फिल्म 'Ram Setu' उन सभी लोगों के भ्रम को तोड़ती है, जो भगवान श्रीराम,आदि ग्रंथ रामायण और रामसेतु को काल्पनिक बताने का प्रलाप करते रहते हैं।

अक्षय ने निभाया आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार
अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु'  सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म भगवान राम के नाम के आसपास ही घूमती नजर आएंगी. अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी 'रामसेतु' की तलाश पर आधारित है. अक्षय ने आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार निभाया है, जो इस सेतु की तलाश करने निकलता हैं।

MP Home Minister Narottam Mishra film Ram Setu praise Ram imaginary delirium confusion will break headlines india news hindi news headlines india

Comment As:

Comment (0)