बंगाल की खाड़ी से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ शिफ्ट होने वाला यास तूफान बिहार के दक्षिण हिस्से में कमजोर हो चुका है। वह बिहार के उत्तर-पूर्व हिस्से से होते हुए देश के उत्तर हिस्से में बढ़ रहा है। इसकी वजह से पटना, गया, शेखपुरा, बेगूसराय सहित अन्य जिलों में 1 से 15 MM तक बारिश रिकाॅर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, 12 और 13 जून को प्रदेश में मानसून पूर्णिया के रास्ते प्रवेश कर जाएगा। इसके बाद प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश होगी।
वहीं, पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर में 15 से 189 MM बारिश रिकाॅर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक लगातार बारिश की वजह से आर्द्रता 85 से 100 फीसदी हो गई है। इसके साथ ही दिन में धूप हो रही है।