कोरोना संकट के बीच बिहार सरकार आज राज्य में लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ाने पर फैसला लेने जा रही है. राज्य में 5 मई से जारी लॉकडाउन की मियाद कल यानी 25 मई को खत्म हो रही है. राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार की सरकार इसे अगले 10 और दिनों तक बढ़ा सकती है. ऐसे में राज्य में 5 जून तक लॉकडाउन लगा रह सकता है.इसी बारे में आज बिहार आपदा प्रंबधन समिति की बैठक होने जा रही है. वैसे तो बिहार में लॉकडाउन की वजह से कोरोना पॉजिटिव केसों में काफी कमी आई है. ऐसे तमाम एक्सपर्ट यह कह रहे हैं कि राज्य में कुछ और दिनों तक लॉकडाउन लगा रहना चाहिए.अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बिहार मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विमल करक ने कहा है कि राज्य में कुछ और दिनों तक लॉकडाउन प्रभावी रहना चाहिए क्योंकि कोरोना संक्रमण की चेन लॉकडाउन की वजह से ही तोड़ी जा सकती है.गौरतलब है कि अभी राज्य में लॉकडाउन के दौरान केवल जरूरी चीजों की दुकानें सुबह 7 बजे 10 बजे तक खुल रही हैं.अन्य दुकानें और बाजार पूरी तरह से बंद हैं.