बिहार में स्वास्थ्य केंद्रों में अच्छी व्यवस्था को लेकर सरकार दावा कर रही है। लेकिन, विपक्ष स्वास्थ्य केंद्रों को लेकर ही सरकार पर निशाना साध रहा है। राजद सुप्रीमो लालू प्रासद ने सीधे नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य केंद्रों को कबाड़ बना दिया है। उन्हें आईना देखने की जरूरत है। वहीं, इस पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री और जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू प्रसाद से सीधा सवाल पूछा है कि लालू जी के पैत्रिक गांव फुलवरिया पहले कितने मरीज जाते थे और अब कितना जाते हैं। मूल्यांकन कर लें। 123 चरवाहा विद्यालय बनवाया लालू ने नर्सिंग स्कूल क्यों नहीं बनवाया? मेडिकल कॉलेज के बारे में क्यों नहीं सोचे?
नीतीश पर लालू का निशाना
लालू प्रसाद इन दिनों जमानत पर हैं। वे अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर रह रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति को लेकर उन्होंने लगातार ट्वीट किए। सबसे पहले मधुबनी का जिक्र करते हुए लिखा कि जिले में ऐसे सैकड़ों स्वास्थ्य केन्द्र बंद कराने के लिए नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार के लिए नामित करना चाहिए। लालू प्रसाद ने साथ में हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के हरसुवार गांव के उपस्वास्थ्य केन्द्र की तस्वीर भी साझा की है। लालू प्रसाद ने रामगढ़ विधान सभा में पड़ने वाले कबिलासपुर प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र की फोटो साझा करते हुए लिखा है कि- नीतीश कुमार आईना तो देखिए। हमारे द्वारा निर्मित हजारों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को बंद करा क्या मिला ? खुद नया बना नहीं पाए लेकिन पूर्व निर्मित कबाड़ जरूर दिए…..का मिला ?