इस समय राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। LJP में चिराग को अकेला कर दिल्ली से पटना पहुंचे जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने बड़ा दावा कर दिया है। कहा कि एलजेपी में टूट में जदयू का कोई हाथ नहीं है। वह उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है। लेकिन कांग्रेस में टूट का दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई विधायक जदयू के संपर्क में हैं।
बता दें कि दिल्ली में एलजेपी में उठापटक के बीच खबर मिली थी कि जदयू के तीन नेता सांसद ललन सिंह, मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह और जदयू नेता और रामविलास पासवान के रिश्तेदार महेश्वर हजारी मिशन एलजेपी के लिए पहले से दिल्ली में ही थे। संजय सिंह सोमवार को उस समय सरस्वती अपार्टमेंट में भी मौजूद थे, जहां लोक जनशक्ति पार्टी के 5 सांसदों की बैठक चल रही थी। उस समय जेडीयू सांसद ललन सिंह भी एलजेपी सांसद वीणा देवी के फ्लैट पर ही थे। हालांकि उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। आज जब संजय सिंह जब पटना लौटे तो उन्होंने एलजेपी में टूट में हाथ होने से इंकार किया।