बांका के मदरसा में मंगलवार की सुबह हुए बम ब्लास्ट के बाद राजनीतिक सियासत कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मामले को जदयू और बीजेपी के नेता आमने-सामने हो गए हैं। BJP के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के विवादित बयान पर जदयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी भी कूद गए हैं। उन्होंने विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर कड़ा विरोध जताया है। कहा कि बीजेपी के नेता अनाप-शनाप बयानबाजी करना बंद करें। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल जैसे लोगों की जगह कांके में है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय मदरसा क्यों याद नहीं आता है और गलत बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल टेंशन में दे रहे हैं। क्योंकि उन्हें मंत्री पद नहीं मिला है तो इस तरह की बयानबाजी करना शुरू कर दिए हैं।
बता दें कि बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बांका में मदरसा में हुए बम ब्लास्ट पर सरकार को कहा है कि बिहार के मस्जिदों और मदरसों को बंद कर देना चाहिए। क्योंकि मदरसों में पढ़ाई तो होती नहीं है। वहां तो बच्चों को आतंकवाद की शिक्षा दी जाती है। इसलिए मदरसों में पढ़ने वाले डॉक्टर-इंजीनियर तो बनते नहीं हैं, लेकिन आतंकवादी जरूर बन जाते हैं। अब BJP के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के इस विवादित बयान के बाद राजनीतिक सियासत और गर्म हो गयी है। बता दें कि विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल हमेशा अपने बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं।