कोर्ट पहुंची जैकलीन फर्नाडीज, ED ने कहा- देश से भागने की फिराक में थीं, जांच में नहीं कर रहीं सहयोग  

Generic placeholder image
  लेखक: कुलदीप सिंह

दिल्‍ली। ठगी मामले में जैकलीन फर्नांडिस पर ईडी का शिकंजा सकता जा रहा है। साथ ही ईडी का कहना है कि जैकलीन जांच में बिल्‍कुल सहयोग नहीं कर रही हैं। यही नहीं, उन्‍होंने सूबतों से छेड़छाड़ की। हालांकि, जैकलीन को फिलहाल राहत मिल गई है।   

जमानत अवधि बढी
कोर्ट ने फिलहाल उनकी अंतरिम जमानत की अवधि को 10 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। शनिवार दोपहर को अभिनेत्री दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं। जमानत याचिका पर सुनवाई की पेशी के दौरान मौजूद रहीं। हालांकि, ईडी ने उनकी जमानत याचिका पर विरोध जताया।

जांच में सबूत आए सामने
ईडी ने कहा कि जब जांच में सबूत सामने आ गए तो जैकलीन ने खुलासा किया। उन्‍होंने कभी भी जांच में सहयोग नहीं किया। उन्होंने सबूतों से छेड़छाड़ की थी। उन्होंने अपने मोबाइल का डेटा डिलीट कर दिया था। उन्‍होंने देश छोड़ने की कोशिश में भी थीं। एलओसी जारी होने की वजह से वह सफल नहीं हो पाईं।

जमानत पर सुनवाई
गौरतलब है कि बीते 26 सितंबर को जैकलीन को कोर्ट ने 50  हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दी थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी बनाया था। वह वकीलों की टीम के साथ पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं।

दिल्‍ली में हुई पूछताछ  
शनिवार को जैकलीन की जमानत की याचिका पर सुनवाई की तारीख दी गई थी। जैकलीन को दिल्ली के अधिकारियों ने पूछताछ के लिए बुलाया था और करीब 8 घंटे तक उनसे पूछताछ चली थी।

सुकेश से लिए थे कीमती गहने
जैकलीन पर आरोप है कि वह सुकेश चंद्रशेखर की गतिविधियों के बारे में जानती थीं। जैकलीन ने सुकेश से करीब 7 करोड़ की कीमत के महंगे गिफ्ट लिए थे। इनमे लग्जरी वस्तुएं शामिल थीं। जैकलीन ही नहीं सुकेश ने उनके परिवार की भी आर्थिक रूप से मदद की थी।

Delhi cheating case Jacqueline Fernandez ED screws investigation cooperation evidence molestation hindi news Headlines India news headlines India

Comment As:

Comment (0)