आईटीबीपी बस के एक्सीडेंट में जम्मू कश्मीर में छह जवान शहीद


दिल्ली: जम्मू कश्मीर में पहलगाम में आईटीबीपी के जवानो के साथ बडां हादसा हुआ है जहां उनकी एक बस का एक्सीडेंट हो गया है.इस बस मे कुल 39 जवान सवार थे जिसमें 37 जवान आईटीबीपी के थे और 2 जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के थे।
पहलगाम में हुआ है ये हादसा
जम्मू कश्मीर में पहलगाम के फ्रिसलान गांव में आईटीबीपी की बस का एक्सीडेंट हो गया है. यहां आईटीबीपी की एक बस नदी में गिर गई है. इस बस में कुल 39 जवान सवार थे. इसमें 37 जवान आईटीबीपी के थे और 2 जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के थे. हादसे में छह जवान शहीद हाे गए हैं और 32 घायल बताय जा रहे हैं।
बस का हो गया था ब्रेक फेल
जम्मू-कश्मीर में इस दुर्घटना से उन जवानों को हानी हुई है जो अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पर थे. हादसा चंदवारी पहलगाम में हुआ है, घायलों को फिलहाल अस्पताल पहुंचाया गया है. भारत- तिब्बत सीमा पुलिस ने इसकी जानकारी दी है कि बस में 39 जवान थे. बस का ब्रेक फेल होने के बाद वो सड़क किनारे नदी के किनारे गिर गई. सैनिक चंदनवाड़ी के पहलगाम की ओर जा रहे थे. अधिक जानकारी तो नहीं है लेकिन इतना पता लगा है कि हताहत होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि किसी पुलिस का इस संबंध में यहीं कहना है कि हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और सभी जवानों को अस्पताल पहुंचा दिया गया था. बस पहलगाम के चंदनवाड़ी फ्रिसलान इलाके के पास नदी में ही दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में किए गए थे तैनात
सैनिक चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रहे थे। पहलगाम के फ्रिसलान में यह बस नदी में गिरी है। जवानों को अमरनाथ यात्रा के लिए इलाके की सुरक्षा में तैनात किया गया था। अमरनाथ यात्रा खत्म होने के बाद जवान वहां से वापस लाए जा रहे थे। कई के हादसे में मारे जाने की आशंका है।
