बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी आई टी सेल का नया चेयरमैन सौरभ कुमार सिन्हा को बनाया गया है। जब हमने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी आई टी सेल के नए चेयरमेन के फेसबुक एकाउंट की खबर ली तो पाया कि केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ न तो उनकी कोई गंभीर पोस्ट है और न ही किसी भी तरह की कोई टिप्पणी आई टी सेल के नए चेयरमैन सिर्फ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के फेसबुक पोस्ट को अपनी वॉल पर शेयर करते हैं जिस पर लाइक और कमेंट की संख्या कम से कम दो और ज्यादा से ज्यादा दस होती है अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या कांग्रेस में यहीं मानक है आई टी सेल के चेयरमैन बनने का?
वहीं दूसरी तरफ लोगों की इस प्रतिनियुक्ति पर प्रति क्रियाएं भी आ रही हैं लोग कह रहे हैं कि ऐसे कांग्रेस कार्यकर्ता कैसे भाजपा तथा अन्य राजनैतिक पार्टियों के आई टी सेल का मुकाबला करेंगे जो खुद सोशल मीडिया पर अपना प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं कांग्रेस पार्टी द्वारा की जा रही ऐसी नियुक्तियों से पता चल जाता है कि मौजूदा समय में देश में कांग्रेस की स्तिथि का कारण क्या है
आई टी सेल के चेयरमैन बनने पर क्या कहा सौरभ कुमार सिन्हा ने-
आई टी सेल के चेयरमैन बनने पर सौरभ कुमार सिन्हा ने फेसबुक पर अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए कहा कि यह कांग्रेस पार्टी ही है जिसने मेरे जैसे एक छोटे कार्यकर्ता को बिहार सोशल मीडिया विभाग की ज़िम्मेदारी सौंपी। मैं इसके लिये अपनी राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनियां गांधी जी, हमारे लोकप्रिय नेता श्री राहुल गांधी जी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री के सी वेणुगोपाल जी, बिहार कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी श्री भक्त चरण दास जी, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा जी, सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री रोहण गुप्ता जी, राष्ट्रीय समन्वयक एवं सोशल मीडिया विभाग तथा बिहार प्रभारी श्री प्रणव वचछारजानी जी एवं बिहार रिसर्च विभाग के चेयरमैन श्री आनन्द माधव जी का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।