राजस्थान में बोरवेल में गिरी मासूम अंकिता, 8 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ सफल, 200 फीट गहरे गड्ढे में 90 फीट पर अटकी थी बच्ची


राजस्थान । राजस्थान के दौसा में 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम बच्ची को करीब 8 घंटे बाद सकुशल रेस्क्यू के बाद बचा लिया गया है. एनडीआरएफ की टीम ने 1 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची को बाहर निकाला. बच्ची को बोरवेल से निकालने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बच्ची को सकुशल बचाने पर खुशी जाहिर की है.गहलोत ने एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, प्रशासन की टीम और बचाव कार्य में मदद करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है।
मुझे बेहद खुशी है कि बांदीकुई में बोरवेल में गिरी बालिका अंकिता को सकुशल निकाल लिया गया है। इस कार्य के लिए NDRF, SDRF, प्रशासन की टीम एवं बचाव कार्य में मदद करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। https://t.co/Ljcx7GKVTh pic.twitter.com/IUjv0bRiUP
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 15, 2022
सुबह खेलते समय बच्ची बोरवेल में गिरी, शाम 6:10 बजे शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
दौसा जिले के बांदीकुई में सुबह करीब 11 बजे दो साल की बच्ची अंकिता 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. परिजनों की मानें तो बाेरवेल को बंद करने के लिए बच्ची के दादा काम कर रहे थे.उनकी नजर हटी और वहीं खेल रही मासूम अंकिता बोरवेल में जा गिरी. इस हादसे की सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दी गई,शाम 6 बजकर 10 मिनट पर एनडीआरएफ की टीम ने वहां पहुंचे ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
1 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में बच्ची को बचाया, अस्पताल में भर्ती कराया
एनडीआरएफ टीम के कमांडर अनिल दाधीच ने बताया कि हमें सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए. 6 बजकर 10 मिनट पर उन्होंने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बच्ची 90 फीट की गहराई पर अटकी हुई थी. उसे रिंग की सहायता से वहीं पर रोका और ऑपरेशन आगे बढ़ाया.इसके के साथ ही उसे ऑक्सीजन भी सप्लाई देते रहे। एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद से सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.बोरवेल से बाहर निकालते ही उसे मेडिकल टीम की देखरेख में अस्पताल भेज दिया गया।

EXPLAINER : क्या Rahul Gandhi को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के लिए रचा गया राजस्थान का सियासी नाटक, यह संयोग है या प्रयोग
