पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारतीय टीम ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 1992 वर्ल्ड कप जैसी रेट्रो जर्सी को पहनना शुरू किया। अब यह सिलसिला टेस्ट क्रिकेट तक पहुंच गया है। दरअसल भारतीय खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून तक होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी 90 के दशक जैसी जर्सी में उतरेंगे। टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शनिवार को इस जर्सी की झलक दिखलाई। जडेजा ने जो स्वेटर पहन रखा है उसका गला वी शेप में नीले कलर का है। 90 के दशक में भी भारतीय खिलाड़ी इसी तरह का स्वेटर पहनते थे।फोटो देख अब लोग कह रहे हैं कि बीते जमाने की जर्सी के प्रति टीम इंडिया का झुकाव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।
19 मई से क्वारैंटाइन हैं खिलाड़ी-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के साथ अगस्त-सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चयनित सभी भारतीय खिलाड़ी 19 मई से मुंबई में क्वारैंटाइन है। खिलाड़ियों की नियमित तौर पर कोरोना की जांच की जा रही है। टीम इंडिया 2 जून को चार्टर्ड प्लेन से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।