भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने यहां के बिजनेस कम्यनिटी लीडर्स से मुलाकात की। इस मौके पर जयशंकर ने कहा- कोविड महामारी से निपटने के लिए भारत और अमेरिका के बीच मजबूत साझेदारी की बहुत जरूरत है। इस दौरान जयशंकर ने अमेरिकी कॉर्पोरेट सेक्टर के लीडर्स को बताया कि भारत की फिलहाल, प्राथमिकताएं क्या हैं और उसे किन चीजों की ज्यादा जरूरत है।
अमेरिकी कंपनियों का शुक्रिया- जयशंकर ने मीटिंग के दौरान अमेरिकी कंपनियों के CEOs का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उस मुश्किल दौर में उन्होंने भारत के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही दिखाई है। इन लोगों ने इंडिया-यूएस ट्रेड, इन्वेस्टमेंट और टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप पर भी फोकस किया है। यह दोनों देशों के बीच भरोसे और मजबूत रिश्तों को दिखाता है। इसके पहले इंडिया-यूएस बिजनेस काउंसिल के अफसरों ने जयशंकर को विस्तार से भारत भेजे जाने वाले सामान और दूसरी मदद की जानकारी दी। यूएस चैम्बर कॉमर्स ने भी इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी।