कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में सरकार के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भी इस संक्रमण की चेन को तोड़ने में हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में बहादुरपुर प्रखंड के मेकना बैदा पंचायत के मुखिया मो. कलाम ने कोरोना से जंग में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वे खुद ही सेनेटाइजर मशीन एवं अन्य उपकरण खरीदकर पंचायत के हर घर को खुद सेनेटाइज कर रहे है।
खुद ही मंगाया सेनेटाइजर मशीन
मुखिया मो. कलाम ने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए, अपने पूरे पंचायत के लोगों को सुरक्षित रखना चाहता हूं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने खुद से सेनेटाइज करने के लिए मशीन और अन्य उपकरण को ऑनलाइन से मंगवाया है। उन्होंने कहा की बाहर से आनेवाले प्रवासियों पर उनकी पैनी नजर रहती है, ताकि पंचायत में संक्रमण न फैले।