इस समय बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के बथनाहा थाना के कमलदह के पास हथियार से लैस अपराधियों ने एक व्यापारी को गोली मारकर घायल कर दिया। अपराधियों ने इस दौरान व्यापारी के पास से 3 लाख रुपए भी लूट लिए और हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वहीं गोली लगने से व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस का कहना है कि अपराधी व्यापारी के पास रखे 3 लाख रुपए लूटने की मंशा से आए थे। पुलिस ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।