इस समय बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी। वहीं हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर ही टायर जलाकर जमकर हंगामा किया। वहीं मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर रोड जाम भी कर दिया। इस कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मृतकों में अहियापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर के राजीव सहनी (35) और त्रिमोहन सहनी (55) शामिल हैं। इधर हादसे की खबर पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। उनका कहना है कि दूध लाने के लिए गए थे। इस दौरान अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी, जिसमें मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इधर, हादसे की जानकारी पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और आक्रोशित लोगों को समझा रही है।