कौशांबी में युवक ने मंदिर में चढ़ाई जीभ : पहले शीतला माता मंदिर की परिक्रमा की, फिर एक झटके में काटी जीभ, पत्नी रह गई हैरान


कौशांबी। यूपी के कौशांबी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर शीतला माता मंदिर में दर्शन करने आए भक्त ने अपनी जीभ को काटकर माता को चढा दी। इस नजारे को देखकर वहां मौजूद लोगों को होश उड़ गए। आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
पहले मंदिर की परिक्रमा की
कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा गांव का 40 साल का संपत माता रानी का भक्त है। उसकी पत्नी बन्नो देवी ने बताया कि हम दोनों मां शीतला देवी के दर्शन करने आए थे। पति ने बताया कि आज रात माता ने मुझे सपने में दर्शन दिए थे, इसलिए माता के दर्शन करने की बहुत इच्छा है। बस, इसीलिए शनिवार को हम दोनों लोग कौशाम्बी जिले के शक्तिपीठ कड़ा धाम में दर्शनों के लिए आए थे।
एक झटके में काटी जीभ
बन्नों ने बताया कि मेरी पति क्या चाहते थे और क्या करना चाहते थे, इस बारे में मुझे कुछ जानकारी नहीं थी। पहले हम दोनों ने माता के दर्शन करके मंदिर की परिक्रमा की। इसके बाद जैसे ही मंदिर की ओर बढ़े वैसे ही मेरे पति जमीन पर बैठ गए। उन्होंने एक झटके में चाकू से अपनी जीभ काट ली। मैं या आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब खून मंदिर की फर्श पर फैल गया था।
बस बैठकर रोती रही पत्नी
आसपास के लोगों के मुताबिक अपनी जीभ काटने के बाद संपत वहीं, मंदिर परिसर में बैठा रहा, वहीं, उसकी पत्नी रोती रही। आनन-फानन में मंदिर प्रशासन ने एंबुलेंस की व्यवस्था कराई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संपत को मंदिर पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि, अभी पुलिस की कार्रवाई की जानकारी नहीं मिल सकी है।

कौशांबी में युवक ने मंदिर में चढ़ाई जीभ : पहले शीतला माता मंदिर की परिक्रमा की, फिर एक झटके में काटी जीभ, पत्नी रह गई हैरान
