इस समय बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित महारानी पेट्रोल पंप के पास बाइक पर सवार 3 युवकों को पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। इसमें दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि एक अन्य युवक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। मृतकों की पहचान तेघड़ा थाना अंतर्गत बरौनी पंचायत बरियारपुर निवासी राम बहादुर महतो के पुत्र सुबोध महतो उर्फ ऋषि (25), छोटन महतो के पुत्र रंजीत महतो उर्फ मंगल (24) और अनिल महतो के पुत्र संतोष कुमार (30) के रूप में की गयी है। इसमें सुबोध महतो उर्फ ऋषि की एक महीने पूर्व शादी हुई थी। सभी युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गयी और वहां जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर बेगूसराय के बीहट से मजदूरी कर अपने घर बरियापुर जा रहे थे। फुलवरिया थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित महारानी पेट्रोल पंप के पास तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वहीं एक अन्य युवक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। इस संबंध में स्थानीय थाने की पुलिस का कहना है कि पिकअप वैन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।