हरियाणा -कुरुक्षेत्र में सबसे ज्यादा कार्यवाही की गई है ,आपको बताते चलें कि हरियाणा में जिन लोगों ने प्रशासन की बात नही मानी है कोरोना वायरस को लेकर ,उन लोगों पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है । उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि प्रशासन की तरफ से सोमवार को लॉकडाउन के आदेशों की अवहेलना करने पर 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और अब तक 73 मुकदमे लॉकडाउन के आदेशों की अवहेलना करने पर दर्ज कर कार्यवाही की गई है। इसके अलावा आवश्यक वस्तु अधिनियत के तहत 17 दुकानदारों के चालान भी किए गए है। इस जिले में लोगों को निर्धारित दरों पर ही राशन मिले, इसके लिए डीएफएससी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया भी किया है ,साथ ही ये कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो और भी गंभीर कार्यवाही की जायेगी ।